समलैंगिक विवाह को क़ानूनी वैधता दिए जाने का मामला : सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ ने पूरी की सुनवाई, आदेश सुरक्षित
- Hindi
- May 11, 2023
- No Comment
- 1044
सुप्रीम कोर्ट ने गुरूवार को समलैंगिक विवाह की क़ानूनी वैधता के लिए दायर याचिकाओं की सुनवाई पूरी कर आदेश को सुरक्षित रख लिया है।
जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई में जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस एस रविंद्र भट, जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की संवैधानिक पीठ ने इस मामले की 10वें दिन सुनवाई पूरी कर आदेश को सुरक्षित रखा है।
ग़ौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में 5 जजों की यह संवैधानिक पीठ समलैंगिक विवाह की क़ानूनी वैधता के लिए पिछले 15 अप्रैल से सुनवाई कर रही थी।
पीठ ने इस मामले की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओं की ओर से सीनियर एडवोकेट एएम सिंघवी, एडवोकेट राजू रामचंद्रन, एडवोकेट केवी विश्वनाथन, एडवोकेट आनंद ग्रोवर और एडवोकेट सौरभ कृपाल के तर्कों को सुना।
इस मामले की सुनवाई के अंतिम दिन जस्टिस एस रविंद्र भट ने कहा कि “ऐसा समझा रहा था कि रिट के रूप में घोषणा होगी जिसमे ऐसा मान लिया जाएगा या वैसा मान लिया जाएगा। हम इन सब के आदी हैं। जिस की ओर मै इशारा कर रहा था वह यह बात थी कि एक संवैधानिक कोर्ट के रूप में हम सिर्फ परिस्थितियों की पहचान कर सीमा तय करते हैं।”